CCSU Exam Update Today चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पेपर को लेकर आई बड़ी-खबर सभी छात्रा अभी देखें
May 11, 2022CCSU Additional Date Sheet 2022 – www.ccsuniversity.ac.in Time Table PDF
यूनिवर्सिटी ने कंपनी को किसी भी स्थिति में 26 बीएड कॉलेजों के फाइनल इयर के फॉर्म नहीं भरने के निर्देश दिए हैं। विवि के इस फैसले से छात्र मुसीबत में फंस गए हैं। छात्रों को कॉलेजों की गलतियों को भुगतना पड़ेगा। विवि ने प्रतिबंधित सभी 26 कॉलेजों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
एलएलबी, बीए एलएलबी, और एलएलएम कोर्स की प्रैक्टिकल इस दिन से होंग
चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में एलएलबी, बीए-एलएलबी एवं एलएलएम कोर्स में वार्षिक एवं सेमेस्टर सिस्टम में प्रैक्टिकल से छूटे छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल 19 मई को 10 बजे एनएएस कॉलेज में होंगे। विवि ने लॉ कोर्स में छूटे प्रैक्टिकल तिथि एवं सेंटर तय कर दिए हैं। विवि के अनुसार उक्त कोर्स में जिन स्टूडेंट के प्रैक्टिकल छूट गए थे और कालबाधित श्रेणी में नहीं आते वे 19 मई को 11 बजे एनएएस कॉलेज में पहुंचकर प्रैक्टिकल में शामिल हो जाएं। विवि के अनुसार छूटे प्रैक्टिकल में केवल वहीं स्टूडेंट शामिल हो सकते हैं जिन्होंने गोपनीय विभाग में काउंटर नंबर 40 पर अपना प्रत्यावेदन जमा करा दिया है।
CCSU Exams News: सीसीएसयू ने जारी की अतिरिक्त डेटशीट, प्रश्नपत्रों के लिए यह समय किया गया
निर्धारितCCSU Exams News चौधरी चरण सिंह विवि ने अतिरिक्त डेटशीट को जारी कर दिया है। साथ ही विवि ने कहा है कि कालेज और छात्र संशोधित डेटशीट के अनुसार ही परीक्षा में शामिल होना सुनिश्चित करें। प्रश्नपत्रों के लिए समय को नए सिरे से निर्धारित किया है।
Chaudhary Charan Singh University Time Table 2022
Name of Exam | CCSU 1st/2nd/3rd Year Exam 2022 |
Admit Card | Available Soon |
Name of the Organization | Chaudhary Charan Singh University |
Article | University Time table 2022 |
Status of Result | Available Soon |
Date of Exam | June 2022 |
Official Website | www.ccsuniversity.ac.in |
CCSU Exams News मेरठ में चौधरी चरण सिंह विवि ने मुख्य परीक्षा से संबंधित अतिरिक्त डेटशीट शनिवार को जारी की है। वार्षिक परीक्षा की डेटशीट में कुछ गलतियां थी जिसे बदलकर विवि ने संशोधित डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा कार्यक्रम में विस्तृत उत्तरीय प्रश्नपत्र का समय तीन घंटे और बहुविकल्पीय प्रश्नपत्रों के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है। कालेज और छात्र संशोधित डेटशीट के अनुसार ही परीक्षा में शामिल होना सुनिश्चित करें। विवि ने सभी कालेजों को संशोधित डेटशीट की जानकारी स्वयं रखने और नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ ही छात्रों को विभिन्न माध्यमों के जरिए मुहैया कराने को कहा है।
>>>>≥>>>CCSU DateSheet : यूनिवर्सिटी के परीक्षा कार्यक्रम बदला जल्द देखे सभी छात्र 2022
इस दिन से भरे जाएंगे बीएड के परीक्षा फार्म
विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीएड फाइनल इयर के परीक्षा फॉर्म आज से 20 मई तक www.ccsuweb.in पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। छात्र भरे हुए फॉर्म 21 मई तक संबंधित कॉलेजों में समस्त प्रमाण पत्र के साथ जमा कराएंगे। बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़ एवं गौतमबुद्ध नगर के कॉलेज 23 जबकि बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर एवं शामली जिले के कॉलेज 24 मई तक फॉर्म कैंपस में जमा करेंगे। वहीं बीएड प्रथम वर्ष में किन्हीं कारणों से फॉर्म नहीं भर सकने वाले छात्र 16 मई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। 17 मई तक छात्रों को ये फॉर्म कॉलेजों में जमा करने होंगे। इस दौरान फॉर्म भरने के बावजूद परीक्षा शुल्क जमा करने में विफल छात्र भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
CCS University Time Table 2022 List
Examination Programme for LLB & LLM Ist Sem. | Click Here |
Examination Programme of B.Ed (Two Year) Main/ Ex. & Back Paper | Click Here |
Annual Scheme of MA & M.Com (Old) Regular/ Private Examination 2022 | Click Here |
Annual Scheme of Regular/ Private & Back Paper Examination 2022 | Click Here |
एमए इकोनोमिक्स के कोड का ध्यान रखें
सीसीएसयू ने एमए इकोनोमिक्स में माइक्रो इकोनोमिक्स का विषय कोड जी-107 है। डेटशीट में इसकी जानकारी गलत हो गई थी जिसे संशोधित किया गया है।