Post Name : B.ed परीक्षा के दिन केंद्र के 500 मीटर की दूरी तक नहीं खुलेगी फोटोकॉपी की दुकान “Alert “
ShortInformation : उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र व उसके 500 मीटर की परिधि में सभी फोटोकॉपी आदि दुकाने पूर्ण रुप से बंद रहेंगी।परीक्षा केंद्र के अंदर भी किसी कार्य के लिए फोटोकॉपी मशीन आदि का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
👉B.ed परीक्षा के दिन केंद्र के 500 मीटर की दूरी तक नहीं खुलेगी फोटोकॉपी की दुकान “Alert “उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र व उसके 500 मीटर की परिधि में सभी फोटोकॉपी आदि दुकाने पूर्ण रुप से बंद रहेंगी।WWW.MONIKAZONE.COM |
लखनऊ |
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र व उसके 500 मीटर की परिधि में सभी फोटोकॉपी आदि दुकाने पूर्ण रुप से बंद रहेंगी।परीक्षा केंद्र के अंदर भी किसी कार्य के लिए फोटोकॉपी मशीन आदि का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
यह जानकारी प्रवेश परीक्षा की राज्य सब नियत रो अमिता बाजपेई ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी नोडल सबनव्यक, नोडल अधिकारियों व अन्य संबंधित ओं की ऑनलाइन बैठक में दी ।
उन्होंने बताया कि 06 अगस्त को होने वाली संयुक्त b.ed प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा निर्देश पुस्तिका पैकिंग सामग्री को राणा सूरत कीट व केंद्र आधारित गोपनीय परीक्षा सामग्री सभी नोडल केंद्र पर पहुंच चुकी है। उनकी पूरी गोपनीयता बरकरार रखी जाए।
उन्होंने परीक्षा के सुचारू संचालन से जुड़ी जानकारी व उनके दायित्वों और कर्तव्यों की जानकारी भी दी
इसके साथ ही सदस्यों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।