खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा
उत्तर प्रदेश सरकार ने “खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा” को सत्र 2004 2005 से सभी महाविद्यालयों और विद्यालयों में संस्थागत विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य विषय घोषित कर दिया गया है! यह पाठ्यक्रम संस्थागत विद्यार्थियों के लिए बीए ,बीएससी ,बीकॉम ,बीएससी कृषि bp.ed 3 वर्षों के लिए अनिवार्य विषय है यह कदम उत्तर प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम है।
Ccs university
परीक्षा पास करने के नियम
- विद्यार्थी को इस विषय में तीनों वर्षों में उत्तीर्ण होना आवश्यक है
- इस पाठ्यक्रम के अंक अन्य विषयों के अंकों के साथ नहीं जोड़े जाएंगे
- इस पाठ्यक्रम को उत्तरण करने पर ही छात्रों को अगले वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा
- इस पाठ्यक्रम को उत्तीर्ण हुए बिना उपाधि पूर्ण नहीं मानी जाएगी
- खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा विषय में दो बैक पेपर की व्यवस्था अनुमानित होगी
- इस पाठ्यक्रम को बैक पेपर परीक्षा के माध्यम से उत्तीर्ण करने का अतिरिक्त अवसर विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाएगा
- प्रत्येक महाविद्यालय द्वारा इन 20 खेलों में से पांच खेलों का चयन करना है इसकी सूचना विश्वविद्यालय के कुलपति को देनी होगी
- प्रत्येक विद्यार्थी को महाविद्यालय द्वारा चुने गए पांच खेलों में से किसी एक खेल का चयन करना है उसी खेल में लिखित एवं प्रायोगिक दोनों परीक्षाएं अलग-अलग उत्तरीण करना अनिवार्य है
- स्नातक स्तर के अंतिम वर्ष तक इस पाठ्यक्रम की समस्त परीक्षाएं पूर्ण कर लेना होगी तभी विश्वविद्यालय उपाधि प्रदान करेगा
- पाठ्यक्रम में उत्तरण प्रतिशत 33% होगा तथा ग्रेस की सुविधा अनुमानया नहीं होगी।
- इस परीक्षा में प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे जाएंगे जिसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी ।प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा जिसमें आपको 33 परसेंट पर पास किया जायेगा।
खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो हर बार परीक्षा में पूछे जाते हैं।
1.हिस्ट्री ऑफ फिजिकल एजुकेशन नामक पुस्तक के लेखक कौन है
इराज अहमद खान
2. अरस्तु तथा प्लेटो का संबंध किस देश से था
यूनान
3. शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत “खेल एवं युवा कल्याण विभाग “की स्थापना कब हुई ।
1958
4.शारीरिक शिक्षा का शाब्दिक अर्थ है ।
शरीर की शिक्षा
5.वह जो एक स्कूल खोलता है एक जेल बंद करता है किस विद्वान का कथन है ।
ह्मूगो
6. संगीत के साथ व्यायाम किए जाते हैं।
एरोबिक
7.पंजाब का भाखड़ा नृत्य क्या है ?
लोक गीत एवं नृत्य
8.फाउंडेशन ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन पुस्तक के लेखक ।
चार्ल्स ए बुशर
9. भारत सरकार द्वारा शारीरिक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय योजना कब तक प्रकाशित हुई ।
1956
10.शिक्षा और शारीरिक शिक्षा का स्वर्ण काल कहा जाता है ।एथेंस काल
11.शिक्षा में शारीरिक शिक्षा को कब महत्व मिला ।
18 वीं शताब्दी
12. द स्कूलिंग सोसाइटी पुस्तक के लेखक ।
इलिच
13. खेल दिवस कब मनाया जाता है ।
29अगस्त
14.”स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है “किस विद्वान का कथन है?
अरस्तु
15. बालक को गीता की अपेक्षा फुटबॉल खिलाने का समर्थन किसने किया
विवेकानंद