नई शिक्षा नीति के बाद पढ़ाई बीच में छूटने के बाद भी मिलेगा b.a. का सर्टिफिकेट
ADMISSION 2021 22 UG PG REGISTRATION OPEN
अबकी बार सभी विश्वविद्यालयों में अगर आप 3 साल के स्नातक कोर्स में कोई भी कोर्स बीए, बीएससी ,बीकॉम करना चाहते हैं और किसी कारणों से आप 3 साल की बीए ,बीएससी ,बीकॉम कंप्लीट नहीं कर पाते हैं तो आपको 1 वर्ष की पढ़ाई करने पर भी मेहनत बेकार नहीं होगी। छात्र के पहले साल में 46 क्रेडिट पूरा करने पर सर्टिफिकेट मिलेगा।
यदि छात्र दोबारा से पढ़ाई शुरू करेंगे और अपने दूसरे साल में एडमिशन लेंगे ,तो वह एडमिशन आसानी से पा सकेंगे इस प्रकार पहले साल से अंतिम वर्ष तक निर्धारित करें credit पूरा करने के बाद पढ़ाई छूटने पर प्रमाण पत्र या डिप्लोमा मिलेगा और अगर आप 3 साल तक लगातार अपनी पढ़ाई जारी रखते हैं तो आपको भी b.a. ki डिग्री मिलेगी। सोमवार को शासन ने विश्वविद्यालय को इसके बारे में निर्देश भेज दिए हैं।
अबकी बार बीए करने वाले यह पोस्ट जरूर पढ़ें
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Online class system will be permanent in the university | Online Class System 2021
नया सत्र इस प्रकार से शुरू होगा
अबकी बार नए सत्र में नई शिक्षा नीति से प्रवेश होने हैं इस स्नातक मे तीन एवं चार वर्षीय कोर्स के विकल्प मिलेंगे B. A को आप 3 साल में कंप्लीट कर सकते हैं और 4 साल में भी कंप्लीट कर सकते हैं। पहली बार स्नातक सेमेस्टर सिस्टम में चलेगा।। 1 साल में दो बार आपके एग्जाम होंगे ,निर्देश के अनुसार यदि छात्र पहले और दूसरे सेमेस्टर यानी पहले वर्ष में 40 क्रेडिट पूरा कर लेता है और आगे पढ़ाई चालू नहीं रख पाता तो सर्टिफिकेट मिलेगा।
92 क्रेडिट पूरा करने पर छात्र को डिप्लोमा मिलेगा 92 क्रेडिट छात्र को प्रथम से 4 सेमेस्टर तक पूरे करने होंगे यानी के 2 साल कंप्लीट पढ़ाई करनी होगी।दूसरे वर्ष के बाद पढ़ाई छोड़ने पर छात्र डिप्लोमा का हकदार बनेगा। लेकिन यदि छात्र तीसरे वर्ष के 40 क्रेडिट पूरे कर लेता है तो छात्र के 132 क्रेडिट हो जाएंगे यह credit करने पर छात्र को स्नातक की डिग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
Sports and physical education Qualifying course syllabus for BA BSC BCOM
रिसर्च के लिए विद्यालय में होगी अलग व्यवस्था
4 साल की बी.ए करने करने के लिए स्नातक विद रिसर्च के लिए चौथे साल में छात्र को 40 क्रेडिट और पढ़ने होंगे ऐसा करने पर छात्र को बैचलर रिसर्च की डिग्री मिलेगी। इसके लिए कुल 184 क्रेडिट होने चाहिए। 48 क्रेडिट और पड़ने पर छात्र के कुल 232 क्रेडिट हो जाएंगे, जो मास्टर डिग्री के लिए आवश्यक होगए अगर आप यह नहीं कर पाते हैं तो आपको एम ए, एमएससी एमकॉम यानी के postgraduate डिग्री के लिए अहर्ता प्राप्त नहीं होगी
यदि छात्र रिसर्च मेथाडोलॉजी के 16 क्रेडिट पड़ता है तो उसे पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन रिसर्च मिलेगा। स्नातक प्रथम वर्ष सहित 6 ,7 और 8 वें वर्ष में छात्रों को पीएचडी की उपाधि मिलेगी रिसर्च मेथाडोलॉजी के बाद 3 साल पीएचडी थीसिस के लिए रहेंगे।
IAS बनने के लिए BA मे कौन सा Subject लेना चाहिए? IAS subject in Hindi
How to download ccs University Syllabus 2021 UG PG