Lesson plan( हर विषय के लेसन प्लान)
दोस्तों अगर आप किसी भी विषय का लेसन प्लान ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर है| यहां आपको हर विषय के लेसन प्लान आसानी से उपलब्ध कराए जाएंगे| जिससे आप अपने लेसन प्लान को बना सकते हैं और साथ ही साथ अन्य विषयों पर भी लेसन प्लान बन तैयार करने में आपको बहुत मदद मिलेगी|
पाठ योजना क्या है?
शिक्षक एक पाठ या अध्याय लेसन प्लान पढ़ाने के लिए उसे छोटी-छोटी कहानियां यूनिट्स में बांट लेता है जिसे हम प्रकरण या टॉपिक्स कहते हैं एक इकाई की विषय वस्तु को एक पीरियड में पढ़ाया जाता है इस विषय वस्तु को पढ़ाने के लिए शिक्षक द्वारा एक विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाती है जिसे हम पाठ योजना कहते हैं
कैसे डाउनलोड करें
B.ed lesson plan यदि आप किसी भी यूनिवर्सिटी से पढ़ रहे हैं और भी ऐड कर रहे हैं तो आपको लेसन प्लान की जरूरत पड़ेगी सभी विषयों के लेसन आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं| हमें माइक्रो टीचिंग करने के लिए लेसन प्लान की जरूरत होती है
यूपीटेट और सीटेट के नोट्स प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें
नीचे दी गई सभी पाठ योजना केवल एक उदाहरण मात्र है जिससे आपको लेसन प्लान बनाने का आईडिया मिलता है आप खुद की कल्पना शक्ति और प्रतिभा से इसे और बेहतर बना सकते हैं और साथ ही कक्षा नाम को दिनांक अवधि तैयारी में बदलाव करके इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको अपने लेसन प्लान में बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा
क्या है माइक्रो टीचिंग?
सभी छात्रों के लिए सूक्ष्म शिक्षण एक छोटे स्तर पर शिक्षण अनुभव है इसमें एक छात्र अध्यापक पांच 10 छात्रों को 5 से 10 मिनट के लिए शिक्षण प्रदान कराता है इसमें शिक्षण कार्य को वीडियो टाइप में टाइप कर लिया जाता है जिससे शिक्षण की कमियों को देखा जा सके और भविष्य में उनमें सुधार लाया जा सके
सूक्ष्म शिक्षण में शिक्षण कार्य को पहले विशिष्ट क्वेश्चन में विभक्त किया जाता है और फिर इनको स्लो को अति सूक्ष्म शिक्षण कौशल में बैठकर पढ़ाया जाता है इसमें किसी विषय के विशेष प्रकरण टॉपिक को पढ़ाया जाता है जिससे छात्रों को सीखने समझने में सरल बताओ
Lesson plan 👇👇
- Lesson plan of SCIENCE-1
- Lesson plan of SCIENCE BIOLOGY
- Lesson plan of HINDI-1
- Lesson plan of ENGLISH -1
- Lesson plan of ENGLISH -2
- Lesson plan of ENGLISH -3
- Lesson plan of ENGLISH -4
- Lesson plan of MATH -1
- Lesson plan of MATH -2
- Lesson plan of MATH -3
- Lesson plan of MATH -4
गणित का लेसन प्लान कैसे बना
सकते हैं