बस एक या 2 दिन में आ जाएगा B.Ed के सभी छात्रों का रिजल्ट

बस एक या 2 दिन में आ जाएगा B.Ed के सभी छात्रों का रिजल्ट

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है। बस एक या 2 दिन में जारी करना बाकी है रविवार या सोमवार को रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हमारा पूरा प्रयास है कि रिजल्ट को जल्द से जल्द दे दिया जाए ताकि स्टूडेंट्स को आगे सीटेट व अन्य परीक्षाओं को देने में किसी तरह की दिक्कत ना आए। क्योंकि अगले महीने से शिक्षकों की भर्ती संबंधित विभिन्न एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।

B.Ed के प्रैक्टिकल मार्क्स देने की प्रक्रिया पर रखी बात

सपा छात्र सभा के छात्रों ने शुक्रवार को रजिस्ट्रार का घेराव कर B.Ed के प्रैक्टिकल नंबरों को लेकर बात रखी। इस दौरान छात्रों का कहना था कि कुछ दिन पहले ई पेपर के माध्यम से हमें पता लगा कि सीसीएसयू प्रैक्टिकल एग्जाम न कराकर प्रैक्टिकल परीक्षा के अंकों का निर्धारण थ्योरी के अंकों में 15% बढ़ाकर देगा। इससे सभी स्टूडेंट्स का भविष्य खराब हो जाएगा ऐसे तो यूनिवर्सिटी का भी रिकॉर्ड खराब होगा ऐसे में निवेदन है कम से कम 80% प्रैक्टिकल अंक हर स्टूडेंट को मिलने चाहिए।

B.A Second Year Sociology previous paper

CCS University ALL SUBJECTS PREVIOUS PAPER

BA second year English most important question

CCSU BA FINAL YEAR HINDI OLD PREVIOUS PAPER

BA 2nd year hindi previous paper of CCS university

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में जारी किए रिजल्ट

रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार के अनुसार विवि में यूजी रेगुलर प्राइवेट फाइनल ईयर बीए ,बीकॉम, बीएससी आदि के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट इसी हफ्ते जारी किए जा चुके हैं। आगे के रिजल्ट बीए ,बीएससी ,बीकॉम फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर के रिजल्ट 1 या 2 दिन में जारी कर दिए जाएंगे, जिसके बाद छात्र अपनी आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं ,यूजी फर्स्ट ईयर का प्रमोशन का रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।30 सितंबर से पहले सबके रिजल्ट जारी कर देना अनिवार्य है। इसके बाद ही आप लोगों की आगे की पढ़ाई की प्रक्रिया पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। पीजी के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं जल्दी इनकी लास्ट डेट भी घोषित कर दी जाएगी।

How to download lesson plan for bed students

B.ed lesson plan for all subjects How to download lesson plan for b.ed

 

Leave a Comment