चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार शर्मा ने रिजल्ट को लेकर क्या कहा
Join FREE Job Alert Group | |
For Telegram | For WhatsApp |
FaceBook |
CCS University |
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में लगातार कई रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं। जिसमें एलएलबी थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट,बीएससी एग्रीकल्चर का रिजल्ट,m.a. थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट,एमएससी बायोटेक्नोलॉजी थर्ड सेमेस्टर, एमएससी टेक्नोलॉजी 3rd सेमेस्टर ,एमएससी एग्रीकल्चर एग्रोनॉमी थर्ड सेमेस्टर एंड फर्स्ट सेमेस्टर साथ ही b.voc थर्ड सेमेस्टर ,बीएससी होम साइंस थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट यूनिवर्सिटी ऑफिशल वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिए गए हैं। जिन्हें छात्र देख सकते हैं 27 सितंबर को रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं जल्द ही यूनिवर्सिटी में बीए बीएससी बीकॉम प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे जिसके बाद 5 अक्टूबर से पहले वह अपना बैक परीक्षा का फॉर्म भर सके जिसके लिए उन्हें अब दिसंबर परीक्षा का इंतजार नहीं करना होगा। बल्कि 16 अक्टूबर को ही उनकी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
छात्रों को मौखिक परीक्षा देने की छूट
CCSU से संबंध कॉलेजों में B.Ed, bp.ed ,M.Ed पैरामेडिकल एवं मेडिकल को छोड़कर बाकी सभी वार्षिक एवं सेमेस्टर कोर्सों में जिन छात्र छत्राओं की मौखिक परीक्षा छूटने के कारण डिग्री पूरी नहीं हो पाई ऐसे छात्र जो कालबाधित नहीं है,उनको विवि ने मौखिक परीक्षा देने का मौका दिया है छात्र विवि में 21 अक्टूबर तक अपने प्रार्थना पत्र और शुल्क जमा कर दें पूरी जानकारी विवि की वेबसाइट से ली जा सकती है|
तैयार हो गए हैं सभी रिजल्ट
चौधरी चरण यूनिवर्सिटी के सभी रिजल्ट तैयार हो गई है। ऐसे में अभी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि रिजल्ट लगभग सभी तैयार हो चुके हैं। बस एक या 2 दिन में जारी करना बाकी है। बुधवार को सभी रिजल्ट जारी किए जाएंगे हमारा पूरा प्रयास है कि रिजल्ट को जल्द से जल्द दे दिया जाए ताकि जितने भी परीक्षार्थियों की बैक है
सभी परीक्षार्थी बैक पेपर फॉर्म समय से भर दे और उनकी परीक्षा इसी माह में संपन्न कराई जाए।क्योंकि अगले महीने में शिक्षकों की भर्ती संबंधित विभिन्न एग्जाम आयोजित कराए जाएंगे जिसे छात्र सभी परीक्षा का लाभ ले सके। इधर सीसीएसयू ने प्रैक्टिकल एग्जाम ना कराकर प्रैक्टिकल परीक्षा के अंकों का भी निर्धारण कर लिया है जिससे रिजल्ट में कोई देरी नहीं बरती जाएगी।
CCS University BA 2nd Year Result 2021 – Chaudhary Charan Singh University Meerut (Uttar Pradesh) uploads the exam results of the students taking the graduation exam online on the official website. Students taking the Bachelor of Arts examination from CCS University can get information about CCS University BA 2nd year Result 2021 through this post. The results of students appearing for BA 2nd year examination from Chaudhary Charan Singh University will be released in July 2021.The result will be uploaded online by the university on the official website. We will make you available on this page as soon as the new information about the exam result is released by the university. If you are waiting for CCSU BA 2nd Year Result, then keep studying this web page from time to time.
Join FREE Job Alert Group | |
For Telegram | For WhatsApp |
FaceBook |
CCS University |