CCS UNIVERSITY B.A 2nd Year Result कब आ सकता है
Meerut University BA 2nd Year Result 2021 – चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ (उत्तर प्रदेश) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर मेरठ यूनिवर्सिटी बीए सेकण्ड ईयर एग्जाम में शामिल होने वाले सभी छात्र – छात्राओं के CCSU B.com 2nd Year Result 2021 ऑनलाइन जारी करना तय हुआ हैं। इस बारे में जानकारी आपको इस पेज के सबसे नीचे दी जाएगी CCS University और इससे संगठित सभी कॉलेज से BA Second Year Exam देने वाले छात्र इस वेबपेज के माध्यम से CCS University BA Part 2 Exam Result की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। www.ccsuniversity.ac.in result 2021 आधिकारिक वेबसाइट @ccsuresults.com पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा। जिसका डायरेक्ट लिंक आपको नीचे इस वेबपेज पर दिया गया हैं।
प्रमोशन का रिजल्ट कब आएगा
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एनके तनेजा और विशेष समन्वयक का कहना है कि 4 अक्टूबर छात्रों के लिए खास होने वाला है। क्योंकि 5 अक्टूबर तक छात्र अपने बैक परीक्षा फॉर्म भरने की तैयारी कर रहे हैं। जो कि उनके लिए अंतिम समय होगा। इससे पहले ही बीए बीएससी बीकॉम सेकंड ईयर का रिजल्ट डिक्लेअर किया जाएगा। ताकि जो छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट है उन छात्रों को साथ के साथ ही बैक परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया जाए। B.A/B.SC/B.COM का रिजल्ट 2nd के रिजल्ट आने के बाद ही दिया जाएगा। जिसमें कोई भी नंबर उनको नहीं दिए जाएंगे। बल्कि प्रमोशन लिखा हुआ आएगा जब परीक्षार्थी सेकंड ईयर के एग्जाम देकर उसमें सफल हो जाएंगे। तब उन नंबरों के आधार पर ही उनको नंबर दिए जाएंगे।
CCSU UG merit List 2021-CCS University 1st Admission Merit List
ऑफिशल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
👇👇👇👇👇👇👇👇
CCSU RESULT UPDATE UG FIRST AND SECOND YEAR RESULT UPDATE
चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध कालेजों व परिसर में ट्रेडिशनल व प्रोफेशनल कोर्स के स्पेशल बैक परीक्षा के फार्म भरने की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर है। स्नातक और स्नातकोत्तर के जिन छात्र-छात्राओं की पिछली परीक्षाओं में बैक आई है वह परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इसमें वह छात्र भी आनलाइन फार्म भर सकते हैं जो परीक्षा नहीं दे सके थे। इनके अलावा वार्षिक परीक्षा देने वाले वह छात्र-छात्राएं जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वह एक्स और बैक के जरिए स्पेशल बैक परीक्षा फार्म भर सकते हैं।
बीकॉम फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी किया गया
CCSU 2nd Year Result 2021 (Link) रिजल्ट जारी www.ccsuniversity.ac.in B.A, B.Sc, B.Com
- चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की ओर से कल सोमवार शाम को बीकॉम फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी किया गया है
सीसीएसयू की ओर से 16 अक्टूबर से स्पेशल बैक परीक्षा कराने की तैयारी है। विवि के अनुसार सेमेस्टर और वार्षिक प्रणाली में अब तक हुई परीक्षाओं में जिन छात्रों की बैक या एक्स है या वह पेपर नहीं दे सके थे, वह सभी छात्र स्पेशल बैक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वार्षिक परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। विवि की ओर से हर साल दिसंबर में होने वाली बैक परीक्षाओं से पहले स्पेशल बैक में बैठने का मौका देना चाहता है जिससे छात्र-छात्राएं समय से अपनी डिग्री पूरी कर सकें। हालांकि स्पेशल बैक में अब तक 10 हजार फार्म भी नहीं भरे गए हैं। इसका एक कारण स्नातकोत्तर में प्राइवेट छात्रों का रिजल्ट न आना और एलएलबी के रिजल्ट लंबित होने से भी छात्र स्पेशल बैक के परीक्षा फार्म नहीं भर पा रहे हैं।
CCSU Merit List 2021-22 Date CCS University BA BSc BCom 1st 2nd 3rd Admission List
Up Free Laptop Yojana Registration Form 2021 | यूपी फ्री लैपटॉप रजिस्ट्रेशन फॉर्म
CCSU Merit List 2021-22 Date CCS University BA BSc BCom 1st 2nd 3rd Admission List