Up Free Tablet Yojana 2021 उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य की होनहार छात्र छात्राओं के लिए यूपी फ्री टेबलेट योजना 2021 की घोषणा किया है। उत्तर प्रदेश फ्री टेबलेट योजना के अंतर्गत योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य के एक करोड़ छात्र छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरण करेगा। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट पास महिला पुरुष अभ्यर्थी को निशुल्क टेबलेट प्रदान किया जावेगा। उत्तर प्रदेश फ्री स्मार्ट फोन योजना एवं Up Free Laptop Yojana 2021 के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के छात्र छात्राओं को तकनीकी एवं शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए योगी सरकार ने यह निर्णय लिया है।
आवेदन पत्र देखने के लिए यहां क्लिक करें
Up Free Laptop Yojana Registration Form 2021 | यूपी फ्री लैपटॉप रजिस्ट्रेशन फॉर्म
किसे मिलेगा टैबलेट
योगी सरकार की फ्री टैबलेट या स्मार्ट फोन बांटने की योजना का लाभ छात्रों के अलावा अन्य लोगों को भी मिलेगा। सेवा मित्र पोर्टल कौशल विकास विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से विभिन्न कुशल कारीगरों को पंजीकृत कराकर चिन्ह्ति एजेन्सियों के माध्यम से विभिन्न नागरिक सेवाएं जैसे प्लम्बर, कारपेंटर, नर्स, इलेक्ट्रीशियन, ए.सी. मैकेनिक आदि जनसामान्य को दी जा रही हैं।उन्हें भी टैबलेट/स्मार्ट फोन दिए जाएंगे, जिससे वे नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करते हुए अपनी जीविका भी चला सकें। योजना के तहत प्रस्तावित लाभार्थी वर्ग में अन्य वर्ग के युवाओं को भी समय-समय पर मुख्यमंत्री के अनुमोदन से सम्मिलित किया सकेगा। किस लाभार्थी वर्ग को टैबलेट प्रदान किया जाना है तथा किसे स्मार्ट फोन दिए जाने हैं, इसका निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर से लिया जाएगा। टैबलेट-स्मार्ट फोन के वितरण के लिए लाभार्थी वर्ग की प्राथमिकता का निर्धारण और चरणबद्ध क्रय के संबंध में भी निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर से लिया जाएगा। भविष्य में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों के निराकरण के लिए योजना के तहत किसी भी संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है
इन्हें भी पढ़ें👇👇👇
How to download ccs University Syllabus 2021 UG PG
Latest syllabus qualifying course general awareness 2021? How to download syllabus 2nd year
Sports and physical education Qualifying course syllabus for BA BSC BCOM
How to download lesson plan for bed students
BA 2nd year hindi previous paper of CCS university
CCS University ALL SUBJECTS PREVIOUS PAPER
BA second year English most important question
B.ed lesson plan for all subjects How to download lesson plan for b.ed
PSYCHOLOGY IMPORTANT QUESTION FOR UPTET,CTET,SUPERTET
EVS for UPTET SUPER TET CTETimportant Question In Hindi
जानें कैसे होगा सलेक्शन:
इस योजना का लाभ देने के लिए योगी सरकार हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता एक कमेटी बनाएगी। इसमें छह सदस्य होंगे। जो चिन्हित शिक्षण संस्थानों की सूची तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट फोन या टैबलेट जेम पोर्टल के जरिये ही खरीदे जाएंगे। जेम पोर्टल ही नोडल एजेंसी होगी। यह टैबलेट या स्मार्ट फोन किन युवाओं को दिये जाएंगे, इसकी पात्रता भी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब अधिकांशत: पढ़ाई ऑनलाइन होने लगी है। कई परीक्षाएं भी ऑनलाइन हो रही हैं। ऐसे में युवाओं को अब सूचना प्रौद्योगिकी के इन माध्यमों से जोड़ना जरूरी हो गया है।
योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम- उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना
सरकार का नाम -यूपी सरकार
घोषणाकर्ता -मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ
लाभार्थी की संख्या -01 करोड़
वर्ष -2021
योजना लेवल -राज्य स्तरीय
श्रेणी -Sarkari Yojana
आवेदन प्रक्रिया- ऑनलाइन
स्थान -उत्तर प्रदेश
ऑफिशियल वेबसाइट- upcmo.up.nic.in
यूपी सरकारी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
2. पहचान पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. आय प्रमाण पत्र
6. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
7. पासपोर्ट साइज फोटो
8. मोबाइल नंबर
9. बैंक खाता विवरण