CCSU PG 1st Merit List 2021 Released on 22 october 2021 CCS UNIVERSITY MA M.SC M.COM 1st 2nd 3rd merit list
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कालेजों में संचालित परास्नातक प्रथम वर्ष (पीजी) में प्रवेश के लिए गुरुवार को पहली मेरिट जारी हो गई है। देर रात विश्वविद्यालय की ओर से मेरिट जारी हुई। पहली मेरिट से 22 और 23 अक्टूबर को प्रवेश लिए जाएंगे। पहली मेरिट में जिन छात्र-छात्राओं का नाम आया है। वह अपने लाग इन आइडी से आफरलेटर डाउनलोड करके जिस कालेज की मेरिट में नाम आया है, वह उसमें प्रवेश ले सकेंगे। उधर, स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए दोबारा से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। स्नातक कक्षाओं में प्रवेश से वंचित छात्र- छात्राएं 25 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस बार स्नातक कक्षाओं में रजिस्ट्रेशन के समय छात्रों को कालेज और कोर्स नहीं भरना है। ब्लैंक आफर लेटर 25 अक्टूबर से डाउनलोड करके प्रवेश ले सकेंगे। दीपावली से पहले स्नातक की पढ़ाई शुरू होगी
How to Check CCSU PG Merit List 2021 (1st, 2nd, 3rd, 4th)
Open the official portal of CCS University Meerut:
admission.ccsuweb.in orClick Here
ccsuniversity.ac.in
Find the link of CCS University Merit List 2021.
Click on the link.
Enter Name, roll number Click Here (asked details).
Then click on the submit button.
The merit list would be available on your screen.
Download it and check your name in the list.
CCSU Merit List 2021 Click Here (1st UG Admission List Released)
CCS Meerut University Official Website
Click HereClick Here
स्नातक में मेरठ और सहारनपुर मंडल में 74127 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। अब दोबारा से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। 25 अक्टूबर के बाद ओपन रजिस्ट्रेशन से तैयार होने वाली मेरिट से प्रवेश होंगे। इसके साथ ही स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। प्रवेश समन्वयक और छात्र अधिष्ठाता कल्याण प्रो. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि एडेड और अनुदानित कालेजों में स्नातक की अधिकांश सीटों पर प्रवेश हो चुका है। ऐसे में दीपावली से पहले इनकी कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। सीसीएसयू के कई कोर्स के रिजल्ट घोषित
UP Scholarship Merit List Check : यूपी छात्रवृत्ति की मेरिट लिस्ट ज़ारी , चेक करें अपना नाम
UP Scholarship Date : छात्रवृत्ति योजना में आवेदन की अंतिम तिथि कल , 27 दिसम्बर से मिलेगी
PG 1st Year all previous paper download here
चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बीए प्रथम वर्ष संस्थागत वार्षिक परीक्षा वर्ष 2020 औरर एमपीटी प्रथम वर्ष के छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। कोविड- 19 की वजह से इन कोर्स की परीक्षा नहीं हुई थी। ऐसे छात्रों को प्रोविजनल रूप से प्रोन्नत कर दिया गया है। विवि की वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा बीटेक छठे सेमेस्टर, एमपीटी द्वतीय वर्ष, बीकाम आनर्स द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर, बीएफए चतुर्थ वर्ष, बीलिब दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया गया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है।
UP Free Laptop Yojana 2021 | यूपी फ्री लैपटॉप योजना [Apply]