चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय आज से होंगे दूसरी ओपन मेरिट के एडमिशन
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस कॉलेजों में यूजी कोर्स ओं में दूसरी ओपन मेरिट के एडमिशन शनिवार से शुरू होंगे सभी कॉलेज ऑफर लेटर के हिसाब से बनाई गई मेरिट पर एडमिशन देंगे 2 नवंबर तक इस मेरिट से एडमिशन होंगे
यूजी में अब तक 70 हजार एडमिशन हो चुके हैं 1 lakh 30 हजार सीटों अभी भी खाली है। प्रवेश समन्वयक प्रोफ़ेसर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र छात्राएं अपने समस्त कागजात लेकर जाए 2 नवंबर तक कॉलेज दूसरी ओपन मेरिट से एडमिशन करेंगे। ऐडेड राजकीय कॉलेजों में भी सीटें खाली है। मेरठ कॉलेज एनएसएस कॉलेज, आरजी, कनोहर लाल, इस्माइल कॉलेज और शहीद मंगल पांडे कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम में अभी सीटें खाली है। एमएससी, एमकॉम और अन्य कोर्सो में दूसरी मेरिट के एडमिशन के लिए सोमवार को अब ओपन मेरिट जारी की जाएगी।
पीजी में सोमवार को ओपन मेरिट जारी की जाएगी
पीजी में दूसरी मेरिट से एडमिशन शुक्रवार को बंद हो गए हैं अब विवि सोमवार को ओपन मेरिट जारी करेगा एम एमएससी एमकॉम और अन्य कोर्सो में दूसरी मेरिट के एडमिशन के लिए सोमवार कब ओपन मेरिट जारी की जाएगी उसके बाद और छात्र ऑफर लेटर डाउनलोड करके अपने मनचाहे कॉलेज में जमा करा सकते हैं इसके साथ ही उनका एडमिशन कंफर्म हो जाएगा।
B.a.एलएलबी ,एलएलबी, एलएलबी ,एलएलएम सेमेस्टर की बैक परीक्षा का मौका
चौधरी चरण सिंह कैंपस कॉलेजों में b.a. एलएलबी, एलएलबी ,एल एल एम में अगर कोई एक सेमेस्टर में फेल होने के कारण डिग्री पूरी नहीं कर पा रहा है। तो उसको बैक परीक्षा का मौका दिया जा रहा है। यह परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी 31 अक्टूबर को यह फार्म भरे जाएंगे अगर कोई ऑनलाइन मोड में परीक्षा देना चाहता है तो वह 29 से 31 अक्टूबर तक विवि की वेबसाइट पर अपने फार्म संख्या से लॉगिन करते हुए ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प भरेगा। जो छात्र छात्राएं ऑफलाइन परीक्षा देना चाहते हैं उनको कोई विकल्प भरन की जरूरत नहीं है। बैक परीक्षा के लिए फार्म भरने को सिर्फ 1 दिन दिया गया है। 31 अक्टूबर को ऐसे छात्र परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं परीक्षा फार्म विभाग में जमा करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर है। विवि में परीक्षा फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है।
अब यूजी और पीजी के सभी छात्रों को भी मिलेगा फ्री लैपटॉप Click Here
एलएलबी एलएलबी सेमेस्टर की 9 नवंबर से होगी परीक्षाएं
एलएलबी और एलएलएम की विशेष सेमेस्टर परीक्षा 9 नवंबर से होगी। विवि ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है ।परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटे होगी।
3 नवंबर की सेमेस्टर परीक्षा अब 26 नवंबर को होगी
सीसीएसयू से संबंधित कॉलेजों में सेमेस्टर प्रणाली के 3 नवंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षाएं 26 नवंबर को होगी। विवि की वेबसाइट पर जानकारी अपलोड की गई है।
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के प्रीवियस पेपर देखने के लिए यहां क्लिक करें
👇👇👇👇👇👇
B.A Second Year Sociology previous paper
Sports and physical education Qualifying course syllabus for BA BSC BCOM
CCSU BA FINAL YEAR HINDI OLD PREVIOUS PAPER