यूजी में अंतिम ओपन मेरिट में दाखिले का मौका
सीसीएसयू केंपस और कॉलेजों में यूजी में अंतिम ओपन मेरिट के दाखिले के लिए 8 और 9 नवंबर को कॉलेज में ऑफर लेटर जमा होंगे। छात्र-छात्राएं अपने लॉगइन आईडी से ऑफर लेटर डाउनलोड करके उस पर कॉलेज का नाम लिखकर जमा कर दें। इनके एडमिशन 10 और 11 नवंबर को होंगे यूजी में एडमिशन का यह अंतिम मौका है।
कैंपस कॉलेजों में यूजि में बीए ,बीएससी ,बीकॉम आदि में दो लाख के करीब सीटे हैं। अब तक 11 हजार एडमिशन हो चुके हैं। 90 हजार सीटें खाली है। प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यूजी में अंतिम ओपन मेरिट से एडमिशन होंगे। सोमवार और मंगलवार को ऑफर लेटर पर पेंसिल से नाम लिखकर संबंधित कॉलेज में रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ जमा कर दें। कॉलेज सीटों के आधार पर मेरिट बनाकर एडमिशन देंगे।
पीजी में आज होंगे एडमिशन
चौधरी चरण सिंह में पीजी कोर्स ओ एम एमएससी एमकॉम में पहली ओपन मेरिट के एडमिशन सोमवार और मंगलवार को होंगे मेरिट में आने वाले छात्रों पर लेटर प्रमाण पत्र के साथ कॉलेज पहुंच जाए
एलएलबी में एडमिशन का कल अंतिम दिन
3 वर्षीय एलएलबी 5 वर्षीय ba.llb बीकॉम एलएलबी की पहली मेरिट जारी हो चुकी है इनके एडमिशन चल रहे हैं सोमवार और मंगलवार को इनके एडमिशन होंगे यह छात्रों के लिए अंतिम मौका है जब वह अपना एडमिशन कंफर्म करा सकते हैं इसके बाद कोई भी मेरिट जारी नहीं की जाएगी
CCS University |
CCS University |
पीजी छात्रों के लिए विशेष सूचना
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में पीजी प्रथम वर्ष की कक्षाओं में ओपन मेरिट से सोमवार और मंगलवार तक प्रवेश होंगे। इसके लिए सभी कॉलेजों ने तैयारी कर ली है।
सीसीएसयू की ओर से पिछले दिनों पीजी प्रथम वर्ष की एमए, एमकॉम और बीकॉम आदि कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए विवि की ओर से दो कटऑफ जारी की गई। इसके बावजूद भी जिले में पीजी कक्षाओं की करीब चार हजार सीटों में से 800 सीट रिक्त रह गई थीं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए विवि की ओर से कॉलेजों को छात्र-छात्राओं के ऑफर लेटर लेकर और स्वयं ओपन मेरिट बनाकर प्रवेश करने के निर्देश जारी किए थे।
अब कॉलेजों ने रिक्त सीटों के सापेक्ष ओपन मेरिट बनाकर तैयार कर ली है। जिसे सोमवार को कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया जाएगा। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश गर्ग ने बताया कि कॉलेज में अलग-अलग कक्षाओं के लिए काउंटर बनाए गए हैं। ताकि छात्रों को दाखिले में परेशानी न हो।