UPTET 2021 Exam Date: नई एग्जाम डेट आई सामने! यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

प्रयागराज- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी(UPTET) 2021 का पेपर 28 नवंबर को इंटरनेट मीडिया पर पेपर आउट होने के बाद अब सरकार के साथ इस परीक्षा का आयोजन कराने वाले एजेंसी भी खास सतर्कता बरत रही है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी पीएनपी अप पेपर आउट होने से रोकने के लिए खास प्रबंध कर रही है। इसके साथ ही परीक्षा की नई तिथि घोषित करने पर भी मंथन चल रहा है। जहां पर एक नई तिथि साबित सामने आई है। जिसको यूपीटीईटी(UPTET) कराने का प्रस्ताव भेजा गया है।

क्या है खास इंतजाम

इस बार परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले न पहुंचने वाले व्यक्ति को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा बल्कि उन्हें बाहर ही रहने दिया जाएगा अंदर परीक्षा में सिर्फ 1 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा जो छात्र एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच चुके होंगे

मुख्य बातें

  • 20 से 25 जनवरी के बीच आयोजित की जा सकती है UPTET परीक्षा
  • दो पेपर किए जाएंगे आयोजित, पहला प्राइमरी टीचर (PRT) और दूसरा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)
  • पेपर लीक होने के जोखिम को खत्म करने के लिए प्रश्न पत्र दूसरे राज्यों से कराए जाएंगे प्रिंट।
  • 30 जनवरी को परीक्षा आयोजित करने की पूरी पूरी संभावना है

नए परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे


यूपी टीईटी की परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है। शासन स्तर पर इसे लेकर एक बैठक भी हुई, जिसमें सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी को भी बुलाया गया था।खबरों के मुताबिक इस बार परीक्षा के लिए नए और बेहतर केंद्रों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों को नया प्रवेश पत्र भी जारी किया जाएगा। इसके अलावा ओएमआर शीट आदि के निर्माण आदि में समय लगने के कारण इस परीक्षा में ज्यादा समय लगने की उम्मीद है। 

Name of OrganizersUP Education Department
Name of ExamTeachers Eligibility Test 2021
Registration Process for UPTET 20217th October to 25th October 2021
Name of postUP Primary and Upper Primary Teacher Posts
UP TET  2021 Exam Date28th November 2021(Cancelled)
Uttar Pradesh TET 2021 New EXam Date26th December 2021(Expected)
UP TET Exam Date 2021 available online only a few days before the exam date
Official Website of UP Education Departmentupdeled.gov.in
UPTETEVSSST
CTETPSYCHOLOGY SST

  • SSC GD Result 2023 इस तरीके से रिजल्ट चेक करें, बड़ी खबर ssc.nic.in

    आयोग द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम 15 अप्रैल 2022 को जारी किया जा सकता है एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से जारी किया जाएगा आप इस लेख की मदद से एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2021-22 तथा मेरिट सूची क्यों ऑनलाइन जांच कर सकते हैं जैसे अधिकारिक … Read more


Leave a Comment