UP Tablet Smartphone List 15 जनवरी से पहले किन किन स्टूडेंट को मिलेगा टेबलेट स्मार्टफोन आइए जानिए

अब इन छात्रों को मिलेगा फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना का लाभ

free tablet or smartphone Yojana ke tahat sports Mahavidyalay ke chhatron ko free tablet or smartphone Diye Ja chuke

सरकार की ओर से उच्च शिक्षा विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम वाले विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जाना है इसमें जिले के 2132 छात्र छात्राओं को भी लाभ होगा हालांकि बुधवार को छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कराया जाएगा योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन और टेबलेट दिए जाएंगे जो विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे जिनके नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र को नामित किया गया है

टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण नहीं

जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया के दौरान टेबलेट और स्मार्टफोन नहीं बांटे जाएंगे जितना करण आए थे उनको वितरण किया जा चुका हैfree Laptop Distt Wise 2nd New Official List इन जिलों में बांटे जाएंगे लैपटॉप

छात्रों का मोबाइल लैपटॉप मिलने की उम्मीद ढेर हो गई

उत्तर प्रदेश के 49 जिलों में छात्रों ने लैपटॉप और स्मार्टफोन योजना के लिए पंजीकरण कराए थे। पहले चरण में 31 दिसंबर तक प्रदेश के किन जिलों में 38140 छात्रों को लैपटॉप टेबलेट बांटे जा चुके थे छात्रों को देने के लिए आए गैजेट्स में से शेष का वितरण अब रोक दिया गया है गैजेट्स की जहां में छात्रों ने लाइनें लगाई थी विवि और कॉलेजों के चक्कर भी काटे मोबाइल पर चयनित होने का मैसेज भी आ गया कुछ साथियों के हाथ में टेबलेट पहुंचे तो चेहरों पर उम्मीद की चमक और बढ़ गई

Free Laptop 2022 इन SMS वाले छात्रों को मिलेगा कल लैपटॉप टैबलेट

लेकिन आचार संहिता लगते ही उनकी उम्मीदें धूमिल हो गई बताया जा रहा है कि टेबलेट और मोबाइल की स्क्रीन पर पाएंगे मोदी और सीएम योगी के फोटो होने से यह योजना फिलहाल खटाई में पड़ गई है आगरा में पंजीकरण कराने वाले डॉक्टर बी आर ए विद्यालय के लगभग 1.52 लाख छात्रों में गैजेट्स न मिलने से मायूसी है।

स्क्रीन से वॉलपेपर नहीं हटा सकते छात्रों

आईटी एक्सपर्ट उपेंद्र अवस्थी के अनुसार सरकार की ओर से दिए गए टेबलेट और मोबाइल की स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर वाला वॉलपेपर लगा हुआ है यह ओsk7 अपडेट किया गया है ऐसे में इस वॉलपेपर को सामान्य रूप से हटाना संभव नहीं है निर्माता कंपनी ही ओ एस में बदलाव कर हटा सकती है हालांकि पिछली बार प्रदेश की सपा सरकार में लैपटॉप मोबाइल विद्यार्थियों को बांटे गए थे उस वक्त भी तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव का फोटो होने से दिक्कत हुई थी।,,

up free laptop tablet yojana 2022 : कल इन जिलो में होगा टेबलेट वितरण जानिये केसे चेक करे लिस्ट 2022

up free laptop tablet new list 2022 ;अब चेक करे अपने कॉलेज का नाम और आपना नाम देखे

Leave a Comment