cbse class 10th term 1 result date कब जारी होंगे CBSE 10वीं, 12वीं टर्म 1 बोर्ड रिजल्ट? जानें डाउनलोड करने का तरीका

CBSE Class 10, 12 Term 1 Result 2021-22: जानें कब जारी होंगे सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट

CBSE Class 10th, 12th Term 1 Exam Result 2021-2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की ओर से कक्षा 10 और 12वीं के टर्म 1 के रिजल्‍ट घोषित किए जाने है। इसे 15 जनवरी 2002 को जारी किया जाना है। नतीजे को लेकर परीक्षार्थी बेसब्री से राह देख रहे हैं, अभी विधानसभा चुनाव शुरू होने की वजह से रिजल्ट आने में कुछ देरी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इसके लिए उन्‍हें और इंतजार करना पड़ सकता है।

बताया जा रहा है कि कोरोना के मामलों में तेजी की वजह से आंतरिक मूल्‍यांकन प्रक्रिया प्रभावित हुई है। ऐसे में रिजल्‍ट तय समय पर घोषित किया जाना मुश्किल है।Term 1st CBSE Class 10th, 12th Result likely to be declared by CBSE in January 2022. Central Board will be uploading the CBSE class 10 result on its official website at CBSE i.e. cbseresults.nic.in & cbse.gov.in. Students have to fill their roll no, school no, date of birth to check their CBSE result.

15 जनवरी को परीक्षा परिणाम जारी होने की संभावना

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कक्षा 10 और 12 के परिणाम 15 जनवरी, 2022 को जारी होने की संभावना नहीं है। हाल ही में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण स्‍कूल कॉलेजों को को बंद कर दिया गया है। मूल्यांकन को बहुत ही अच्छे तरीके से किया जा रहा है ताकि बाद में कोई भी गलती देखने को ना मिले जिसके कारण छात्र छात्राएं अधिक परेशान होते हैं ऐसे में मूल्‍यांकन प्रक्रिया में देरी हो रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि नतीजे निर्धारित तारीख में घोषित नहीं हो पाएंगे। बोर्ड की ओर से परिणाम अगले सप्ताह तक cbseresults.nic.in पर जारी किया जा सकता है। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक आधिकारिक रूप से किसी खास तारीख का ऐलान नहीं किया है।

CBSE 12th Class Sample Papers for Term 2 Board Exams 2022 (March – April)

कुछ प्रीवियस पेपर की तर्ज पर बनाए गए सैंपल पेपर हम आपको प्रोवाइड करा रहे हैं जिनके माध्यम से आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं जिनमें हमने कई विषयों को सम्मिलित किया है जैसे बायोलॉजी बिजनेस गणित इकोनॉमिक्स केमिस्ट्री हिंदी इंग्लिश आदि इन सभी की मदद से आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाएंगे आप आसानी से इनको अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रख सकते हैं यह आपको पीडीएफ कि फोन में मिल जाएंगे

अकाउंटेंसीबायोलॉजीबिजनेस स्टडीज
केमेस्ट्रीइकोनॉमिक्सगणित
भौतिकीइतिहासअंग्रेजी (Core)
हिंदी (Core)व्यावहारिक गणितराजनीति विज्ञान

CBSE 10th Class Sample Papers Term 2 Board Exams 2022 (March – April)

अगर किसी भी छात्र छात्रा को किसी भी सैंपल पेपर की जरूरत है है तो उन विद्यार्थियों के लिए हमने यहां कुछ लिंक प्रोवाइड कराए हैं जिनके माध्यम से आपको कुछ सैंपल पेपर मिल सकते हैं जो कि आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही लाभदायक होने वाले हैं अगर आप इन सिंपलों को हल करते हैं तो आपक परीक्षा में अच्छे मार्क्स बन सकते हैं

अंग्रेजीहिंदी एगणित बेसिक
गणित स्टैंडर्डविज्ञानसामाजिक विज्ञान

सीबीएसई ने समीक्षा की कही थी बात

इससे पहले सीबीएसई की ओर से अपडेट आया था कि परिणाम 15 जनवरी तक जारी करने की कोशिश की जा रही है। इस सिलसिले में बोर्ड आंतरिक मूल्‍याकंन कार्य की समीक्षा भी करेगा। हालांकि इस दौरान बोर्ड की ओर से कोरोना के मामलों में तेजी को लेकर चिंता भी जताई थी, क्‍योंकि इससे मूल्‍यांकन कार्य प्रभावित हो रहा था।

CBSE के इन छात्रों को मिलेगा फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन

ऑफलाइन मोड में आयोजित हुई थी परीक्षा

सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म 1 परीक्षा दिसंबर 2021 में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। बोर्ड ने साझा किया था कि परिणाम 1 टर्म परीक्षाओं के लगभग तुरंत बाद जारी किए जाएंगे। परिणाम की शीघ्र घोषणा सुनिश्चित करने के लिए, सीबीएसई ने उसी दिन मूल्यांकन का कार्य भी शुरू किया था। इस साल, बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 के किसी भी छात्र को फेल या पास नहीं करने का फैसला किया है। सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा के लिए छात्रों को केवल अंक दिए जाएंगे। टर्म 2 परीक्षा होने के बाद ही छात्रों को फाइनल रिजल्‍ट मिलेंगे।

Leave a Comment