CCSU EXAMINATION FORM 2022«इस दिन से भरे जाएंगे प्राइवेट परीक्षा के फार्म

चुनाव से पहले ऑनलाइन होंगे प्राइवेट परीक्षा के फार्म

(CCS UNIVERSITY)सीसीएस यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी कॉलेजों में B.A,B.SC,B.COM और M.A,M.COM प्राइवेट के परीक्षा फार्म चुनाव से पहले ऑनलाइन हो जाएंगे। इसी महीने प्राइवेट परीक्षा के फॉर्म की तिथियों का ऐलान करेंगे। उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है। हालांकि इससे पहले (NEP) 2020- में बीए, बीकॉम एवं बीएससी रेगुलर प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरवाए जाएंगे फिलहाल यूजीपीजी में विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं छात्र 17 जनवरी से 24 जनवरी तक इन परीक्षा के फॉर्म भरदे।

पहले की तरह भरे जाएंगे प्राइवेट परीक्षा के फॉर्म

अबकी बार नई शिक्षा नीति लागू होने के बावजूद भी प्राइवेट परीक्षा के फॉर्म पहले की तरह ही भरी जाएंगे, और परीक्षा भी पहले के अनुसार ही होगी। जिस प्रकार से पहले परीक्षा होती थी इस बार भी प्राइवेट की परीक्षा उसी तरह होगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। बीए बीएससी बीकॉम मा एमएससी एमकॉम जितने भी प्राइवेट के छात्र हैं, उन सभी को बता दें कि सिलेबस में परीक्षा पैटर्न में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही परीक्षा होगी।

एक्स के तौर पर देंगे परीक्षा

ccsu exams 2022 : यूनिवर्सिटी एग्जाम को लेकर बड़ी अपडेट जल्द देखे सभी छात्र -छात्राए इस दिन से भरे जाएंगे प्राइवेट परीक्षा के फार्म यूजी और पीजी में प्रथम वर्ष सेमेस्टर में प्रोन्नत हुए छात्र यदि दूसरे सेमेस्टर या वार्षिक परीक्षा में फेल हुए हैं तो उनको दूसरे वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षा दोबारा से देनी होगी एक्स स्टूडेंट के रूप में वह परीक्षा देंगे जिसमें उन्हें जो अंक मिलेगा वहीं उनके प्रथम वर्ष या सेमेस्टर के अंक मानकर उनकी मार्कशीट संशोधित की जाएगी

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, दो पालियों में होगी परीक्षा

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों में एनईपी प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर यूजी-पीजी ट्रेडिशनल कोर्स में विषम सेमेस्टर कोर्स की परीक्षाएं दो पालियों में एक फरवरी से होंगी। एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएससी एजी, एमएससी होम साइंस तृतीय सेमेस्टर, एलएलबी तृतीय-पंचम, एलएलएम तृतीय, बीएससी एजी तृतीय,पंचम, सप्तम सेमेस्टर, बीएससी होम साइंस तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की मुख्य, एक्स एवं बैक पेपर एक फरवरी, जबकि इन सभी कोर्स में प्रथम सेमेस्टर के पेपर 22 फरवरी से होंगे। विवि एनईपी कोर्स में प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म जल्द भरवाते हुए अलग से कार्यक्रम जारी करेगा।

उक्त परीक्षाएं दस से 11.30 और एक से 2.30 बजे की पालियों में डेढ़ घंटे की होंगी। परीक्षा कार्यक्रम ccsuniversity.ac.in पर देख सकते हैं।

टाइम टेबल ऐसी डाउनलोड करें

अगर आप किसी भी यूनिवर्सिटी से संबंधित है और अपना टाइम टेबल चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप अपनी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको अपने कॉलेज का नाम चेंज करना होगा उसके बाद उसके आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना टाइम टेबल डाउनलोड करना होगा डाउनलोड के बटन पर क्लिक करते ही आपके पास पीडीएफ पहुंच जाएगी

Course NameDate Sheet Link
Ba time table 2022Check here
B.Sc time table 2022Click here
B.com time table 2022Check here
Diploma Time Table 2022Click here
B.Ed Exam Date 2022Check here
BBA Time Table 2022Check Here
BCA Time Table 2022Click here

यूनिवर्सिटी के प्रीवियस पेपर डाउनलोड करें

B.A 2nd YEAR SOCIOLOGY
PREVIOUS PAPER
DOWNLOAD
B.A 2nd YEAR ENGLISH
IMPORTANT QUESTION
DOWNLOAD
B.A FINAL YEAR HINDI
PREVIOUS PAPER
DOWNLOAD
B.A 2ND YEAR HINDI
PREVIOUS PAPER
DOWNLOAD
All FINAL YEAR EXAM
ANSWER KEY
CLICK HERE
SPORTS AND PHYSICAL EDUCATION QUALIFYING COURSECLICK HERE
B.ed final year notesCLICK HERE
B.ED LESSON PLANCLICK HERE

Leave a Comment