UP Board 10th, 12th Exam Date 2022: यूपी बोर्ड ने जारी कर दी परीक्षा तारीख, जल्दी देखे

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों की परीक्षा समय से काफी लेट होती जा रही है हर बार फरवरी माह के अंत तक परीक्षाएं शुरू हो जाती थी परंतु 2022 में विधानसभा चुनाव होने के कारण अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है सभी छात्र छात्राएं टाइम टेबल की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिससे कि वह अपनी परीक्षा समय से दे सके और रिजल्ट भी समय से प्राप्त कर सके जिससे आने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाओं में भी सफलतापूर्वक भाग ले सकें

10वीं और 12वीं की समय सारणी कब तक जारी हो सकती है

सूत्रों के मुताबिक यह बताया गया है कि यूपी की विधानसभा चुनाव के सभी चरणों के चुनाव समाप्त होने के बाद ही परीक्षा कराई जा सकती है और तो 10 मार्च को चुनाव का परिणाम आने के बाद परीक्षा कराई जाएगी परंतु इससे पहले टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा टाइम टेबल को जारी कर करने में अभी समय लग रहा है परंतु जल्दी फरवरी माह में ही टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा माना जा रहा है कि 15 से 20 फरवरी के मध्य आप टाइम टेबल को upmsp.edu.in की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं

परीक्षा अब की बार 70 परसेंट कोर्स पर ही होगी

यूपी बोर्ड ने 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है बोर्ड की ओर से 70% कोर्स के आधार पर परीक्षा का प्रस्ताव तैयार किया गया है इसे शीघ्र ही शासन की मंजूरी भी मिल जाएगी 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू होने के बावजूद कोरोना के कारण 3 महीने से स्कूल नहीं खुल रहे हैं और कब ऑफलाइन कब से शुरू होगी इसका भी पता नहीं है 2022 में जो परीक्षाएं होनी हैं उनके लिए भी अच्छी सी तैयारी नहीं की गई है परंतु फिर भी बोर्ड ने upmsp.edu.in की ऑफिशल वेबसाइट पर सैंपल पेपर अपलोड कर दिए हैं जिन्हें पढ़कर स्टूडेंट्स को काफी हद तक सहायता मिलेगी

UP Board 10th, 12th Time Table 2022 : यूपी बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, डाउनलोड करे

UP Board Exam Date 2021-22 : यूपी बोर्ड ने जारी करी 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीख,फटाफट यहाँ देखे

Exam DateMorning ShiftAfternoon Shift
March 22, 2022Hindi, Primary Hindi
March 24, 2022Pali, Arbi, FarsiMusic
March 25, 2022Home Science
March 26, 2022Drawingcomputer
March 28, 2022SanskritMusic Instrumental
March 30, 2022English
March 31, 2022Commercesewing
April 1, 2022Social Science
April 2, 2022AgricultureHuman science/ Retail trading/ Security/ Automobiles/ IT/ ITES
April 4, 2022Science
April 5, 2022Gujarati/ Urdu/ Punjabi/ Bengali/ Marathi/ Assamese/ Oriya/ Kannada/ Kashmiri/ Sindhi/ Telugu/ Tamil/ Malayalam/ Nepali
April 6, 2022Mahs

56 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 56,13, 803 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए विद्यालयों द्वारा सूचना अपलोड करने की लिंक भी एक्टिव कर दी गई है.

बोर्ड ने स्कूल प्रशासन से मांगी जानकारी

बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बनाने के संबंध में स्कूल प्रशासन से कई महत्वपूर्ण जानकारी भी मांगी हैं. बोर्ड द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोर्ड परीक्षा 2021-22 के लिए लगभग 56 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

Leave a Comment