CCSU : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षा 24 फरवरी से

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएससी होम साइंस, एमएससी एजी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की मुख्य, एक्स-बैक, एलएलबी प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर, एलएलएम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, बीएससी एजी प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम सेमेस्टर मुख्य एवं एक्स-बैक, बीएससी होम साइंस प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 फरवरी से होंगी।

उक्त सभी पेपर दो पालियों में 10-11.30 बजे और एक से ढाई बजे तक 14 मार्च तक होंगे। पेपर डेढ़ घंटे के रहेंगे। पूर्व में ये परीक्षाएं एक फरवरी से होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दी गई थीं। परंतु अब मैं परीक्षा दोबारा से कराई जा रही है और अब परीक्षा किसी भी हाल में नहीं टाली जाएगी। विवि ने इन कोर्स का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया है। एनईपी प्रथम सेमेस्टर के पेपर फिलहाल नहीं होंगे। विवि जल्द ही इनके परीक्षा फॉर्म भरवाने जा रहा है।

B.a, m.a. चित्रकला की छूटी प्रयोगात्मक परीक्षाएं आरजी कॉलेज में

बीए और एमए की चित्रकला की विशेष प्रयोगात्मक परीक्षाएं आरजी गर्ल्स कॉलेज में होंगी m.a. की परीक्षा 16 फरवरी और बीए की परीक्षा 18 फरवरी को सुबह 8:00 बजे से कॉलेज में होगी छात्राएं अपना कक्षा कार्य की फाइल विवि की फीस रसीद लेकर चित्रकला विभाग में समय से पहुंचे जाए

17 मार्च से शुरू होंगे प्रोफेशनल कोर्स के पेपर

विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी प्रोफेशनल कोर्स में विषम सेमेस्टर के पेपर 17 मार्च से दो पालियों में शुरू होने जा रहे हैं। इनमें 80 हजार से अधिक स्टूडेंट शामिल होंगे।

Exam Notifications CLICK HERE
DATE SHEETDOWNLOAD
Exam Centre List Click here
Exam Date sheetDownload
Previous PaperDownload

Leave a Comment