CCSU EXAM FORM 2022< चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी रेगुलर और प्राइवेट परीक्षा फॉर्म आ गए हैं जल्दी भरे

लंबे समय से इंतजार कर रहे सभी छात्र छात्राएं जो चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से या उससे संबंधित कॉलेजों से जुड़े हुए हैं उन सभी के लिए कॉलेजों में एनईपी के तहत बीए, बीकॉम, बीएससी में पहली बार लागू सेमेस्टर सिस्टम में प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 17 फरवरी से भरे जाएंगे। चौ.चरण सिंह विवि ने प्रथम सेमेस्टर के उक्त कोर्स में फॉर्म भरवाने के साथ ही पेपर कोड और नियम भी जारी कर दिए हैं। विवि के अनुसार यूपी बोर्ड को छोड़ अन्य सभी बोर्ड के छात्रों को फॉर्म के साथ माइग्रेशन जमा करना अनिवार्य होगा। इसके बिना छात्र परीक्षा नहीं दे सकेंगे। विवि ने फॉर्म भरने से पहले नियमों को पढ़ने के निर्देश दिए हैं।

तीन मार्च तक भरे जाएंगे एनईपी फॉर्म

विवि के अनुसार उक्त कोर्स में प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 17 फरवरी से तीन मार्च तक www.ccsuweb.in पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। छात्र समस्त प्रमाण पत्रों सहित फॉर्म पांच मार्च तक कॉलेजों में जमा करा सकेंगे। कॉलेज ये फॉर्म सात मार्च तक कैंपस में जमा कराएंगे।

यहां से पता करें एनईपी के नियम

विवि के अनसुार छात्र और कॉलेज www.ccsuniversity.ac.in पर जाकर एनईपी टैब में ‘रेगुलेशन एंड ऑर्डिनेंस फॉर बीए, बीकॉम, बीएससी अंडर नेशनल एजूकेशन पॉलिसी’ पढ़ लें। विवि ने मेजर विषयों की कोड बुक भी जारी कर दी है। विवि के अनुसार मेजर विषयों में केवल वही पेपर भरे जाएंगे जिसमें प्रवेश कंफर्म हुआ है। जिन छात्रों ने माइनर इलेक्टिव का पेपर नहीं लिया वे इसमें ‘नन’ यानी कोई नहीं का विकल्प चुनेंगे।

B.A./ B.Sc./ B.Com. (only NEP) First Sem exam form notification Download Now

New Syllabus Click Here
NEP 2020https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsu/education-policy.htm

B.A., B.Sc., B.Com. (only NEP) exam form instructions

OFFICIAL WEBSITE << CLICK HERE

यह भी रहेगा महत्वपूर्ण

विवि के अनुसार वोकेशनल एवं स्किल डेवलपमेंट की परीक्षाएं कॉलेज खुद कराएगा। यदि इस परीक्षा में छात्र को 80 फीसदी से अधिक नंबर मिलते हैं तो कॉपी विवि भेजनी हेागी। को-कुरिकलर विषयों की परीक्षा ऑब्जेक्टिव पैटर्न पर होगी। यह पेपर केवल क्वालीफाइंग होगा और नंबर नहीं जोड़े जाएंगे।

Leave a Comment