फार्म भरते समय यह सावधानियां रखें
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरे जाने के संबंध में गाइडलाइन जारी की है यह चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है परीक्षा फॉर्म भरने से पहले छात्र-छत्राओं इसको अवश्य पढ़ ले समस्त मेजर विषयों की कोडबुक अपलोड की गई है छा छतरी परीक्षा फॉर्म में उन्हीं मेजर विषयों को भरेंगे जो एडमिशन के समय लिए गए थे इनमें कोई बदलाव नहीं होगा
परीक्षा फॉर्म भरने की महत्वपूर्ण तिथियां
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित समस्त महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों परिसर में अध्ययनरत छात्रों को सूचित किया जाता है कि NEP- 2020 के अंतर्गत संस्थागत स्तर पर संचालित परंपरागत बीए बीएससी बीकॉम B.A/B.SC/B.COM पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म दिनांक 17.02.2022 से विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर एवं www.ccsuweb.in पर ऑनलाइन भरवाए जाने प्रस्तावित है

छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म वेबसाइट पर उपलब्ध होने की तिथि | 17.02.2022 |
छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा फार्म वेबसाइट पर ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि तथा ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 03.03.2022 |
समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों सहित परिपूर्ण परीक्षा फार्म महाविद्यालय या संस्थान में जमा कराए जाने की अंतिम तिथि | 05.03.2022 |
महाविद्यालयों संस्थानों द्वारा सत्यापित करने के पश्चात परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करने की अंतिम तिथि | 07.03.2022 |
सबसे महत्वपूर्ण जानकारी:-
- समस्त छात्र छात्राओं परीक्षा फार्म भरे जाने से पूर्व विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध समस्त संबंधित नियमों प्रवेश नियमावली पर विषय कोड पुस्तिका का भली-भांति अध्ययन करने के पश्चात ही परीक्षा फॉर्म भरा जाना सुनिश्चित करें
- ऐसे छात्र-छात्रा जिनका माइग्रेशन सर्टिफिकेट अभी तक जमा नहीं है उनको अपना मूल प्रवजन प्रमाण पत्र (यूपी बोर्ड को छोड़कर) परीक्षा फॉर्म के साथ अनिवार्य रूप से लगाया जाना आवश्यक है अन्यथा परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी
- NEP 2020 के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म हुई थी विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं इनको भली-भांति पढ़ने के पश्चात ही परीक्षा फॉर्म भरा जाना सुनिश्चित करें
- SSC GD Result 2023 इस तरीके से रिजल्ट चेक करें, बड़ी खबर ssc.nic.in
- CTET Result 2022 Sarkari Result 2023 Live Updates Date Direct Link : इन्तजार ख़त्म, ctet.nic.in पर ऐसे देखें रिजल्ट
- CTET Result 2022 Released : सीटीईटी रिजल्ट जारी, डायरेक्ट डाउनलोड लिंक ctet.nic.in
- CTET Result 2022 Sarkari Result 2022 Live Updates Date Direct Link How to Check Marks from www ctet nic in cbseresults nic In news
- CTET Result 2021 @ctet.nic.in: CTET Result out today.«How to check CTET result 2021direct link
NEP 2020 के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म के संदर्भ में
सत्र 2021-22 में बीए बीएससी एवं बीकॉम B.A/B.SC/B.COM परंपरागत संस्थागत पाठ्यक्रमों में नव प्रवेश छात्रों के प्रथम सेमेस्टर (दिसंबर 2021) सत्र 2021-22 परीक्षा के फार्म भरवाए जाने प्रस्तावित है उक्त हेतु वर्णित निर्देशों से समस्त छात्रों संबंधित पक्षों को अवगत कराना है|
- विश्वविद्यालय वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in के NEP-tab पर उपलब्ध “regulation&Ordinances for B.A/B.Sc/B.com under national education policy(NEP 2020)(efective from session 2021-22) तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत रोजगार परक पाठ्यक्रम संचालित किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश का गहन अध्ययन करना सुनिश्चित करें