इन विषयों की परीक्षाएं होगी 2 मार्च से शुरू
सीसीएसयू और उससे संबंधित कॉलेजों में संचालित स्नातक और परास्नातक प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर (सभी प्रोफेशनल कोर्स) की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो रही है विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक होगी। प्रोफेशनल कोर्स में प्रथम सेमेस्टर में बीबीए,बीसीए, एलएलबी 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड ,बीकॉम 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड ,बीजेएमसी ,b.voc ,बीएससी कंप्यूटर साइंस ,बीएससी होम साइंस बी पी एस, बी लिब एमजेएमसी, एमआईबी, एमबीए, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी बायोकेमेस्ट्री, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स, एमएससी, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी होम साइंस, एमएससी ह्यूमन डेवलपमेंट, एमएफए, बीटेक, एमबीए आदि पाठ्यक्रमों की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी। इन पाठ्यक्रमों के पहले सेमेस्टर की मुख्य और बैक पेपर परीक्षा पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही होगी। जहां विषम सेमेस्टर की परीक्षा हो रही है।
अगले हफ्ते में आ जाएंगे प्राइवेट फॉर्म 2022
Meerut Chaudhary Charan Singh विवि मेरठ मंडल के 6 जिलों में स्नातक और स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष प्राइवेट के परीक्षा फार्म अगले सप्ताह के शुरुआत में ऑनलाइन हो जाएंगे।

कुलपति की स्वीकृति के बाद विवि प्राइवेट के परीक्षा फार्म ऑनलाइन कर देगा। प्रथम वर्ष प्राइवेट को छोड़कर यूजी रेगुलर प्रथम, द्वितीय एवं फाइनल ईयर, जबकि यूजी प्राइवेट द्वितीय तृतीय वर्ष एवं पीजी फाइनल ईयर में मेरठ सहारनपुर मंडल के छात्रों के परीक्षा फार्म खुलेंगे।
Important DatesApplication Begin 17/02/2022Last Date for Fill Exam : 3March 2022फार्म और परीक्षा शुल्क बढ़ाए : 3March 2022फॉर्म का प्रिंट आउट कॉलेज में जमा Lats Date : 5 मार्च फार्म विश्वविद्यालय में जमा Last Date : 7 मार्चExam Datesheet : Notified Soon | Application Feeबीए बीएससी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 2022 ( B.A , Bsc , Bcom , I Sem Exam Form Fill 2022 By Chaudhary Charan Singh University, Meerut ) Download all subjects Sample papers CLICK HERE |
मार्च के आखिर में वार्षिक परीक्षाएं
Chaudhary Charan Singh Vishwavidyalaya ki तैयारी वार्षिक परीक्षाएं मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू करने की है। फिलहाल विषम सेमेस्टर में प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है और 24 फरवरी से यूजी पीजी ट्रेडिशनल विषम सेमेस्टर के पेपर शुरू हो जाएंगे।
एनईपी प्रथम सेमेस्टर के अभी फार्म भरे जा रहे हैं। ऐसे में वीवी 10 मार्च तक फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर आखिरी सप्ताह में पेपर शुरू कराने की तैयारी में है। एनईपी प्रथम सेमेस्टर के पेपर भी मार्च के शुरुआत में होंगे, अगले हफ्ते तक प्रथम सेमेस्टर का कार्यक्रम जारी कर देगा।
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से प्रकाशित किया गया ऑफिसियल अपडेट यहां से देखें
हम सभी को बता दें कि विषम सेमेस्टर परीक्षा सत्र 2021 और 22 एनईपी के अंतर्गत प्रविष्टि छात्रों को छोड़कर के परीक्षा फार्म शुल्क जमा कराए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
महत्वपूर्ण ऑफिसियल नोटिस क्लिक करें
- SSC GD Result 2023 इस तरीके से रिजल्ट चेक करें, बड़ी खबर ssc.nic.in
- CTET Result 2022 Sarkari Result 2023 Live Updates Date Direct Link : इन्तजार ख़त्म, ctet.nic.in पर ऐसे देखें रिजल्ट
- CTET Result 2022 Released : सीटीईटी रिजल्ट जारी, डायरेक्ट डाउनलोड लिंक ctet.nic.in
- CTET Result 2022 Sarkari Result 2022 Live Updates Date Direct Link How to Check Marks from www ctet nic in cbseresults nic In news
- CTET Result 2021 @ctet.nic.in: CTET Result out today.«How to check CTET result 2021direct link