CTET Result 2021 @ctet.nic.in: सीटीईटी दिसंबर रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक, यहां करे चेक

CTET Result 2021 @ctet.nic.in: सीटीईटी दिसंबर रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक मिल जाएगा जिससे आप अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं सबसे पहले हम आपको बता दें कि सी टेट का रिजल्ट आने में देरी क्यों हुई है जैसे कि आप सभी विद्यार्थियों को भली-भांति ज्ञात है कि फर्स्ट टाइम अबकी बार ऑनलाइन एग्जाम हुआ था जिसकी वजह से काफी लंबे समय तक यह एग्जाम चले थे परंतु ऑफिशियल आंसर की जारी कर दी गई थी जिसे छात्रों ने मैच भी किया है और जिसे देखकर उन्होंने यह समझा है कि आपके कितने नंबर आए हैं

सीटेट का परिणाम फंसा छात्र हो रहे हैं परेशान

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी के परिणाम को लेकर अभ्यर्थी परेशान है केंद्रीय स्कूल शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 15 फरवरी तक परिणाम घोषित हो जाना था लेकिन 8 दिन के बाद भी रिजल्ट के संबंध में कोई सूचना नहीं है अभ्यर्थी ट्विटर पर भी CTET का परिणाम घोषित न होने पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं उनका कहना है कि या तो परिणाम घोषित हो या फिर सीबीएसई इसकी तारीख ही सार्वजनिक करें

पहली बार ऑनलाइन हुई थी परीक्षा

सीटीईटी पहली बार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से कराई गई थी परीक्षा कहीं चरणों में 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक कराई गई हालांकि तकनीकी कारणों से 2 दिन परीक्षा टालनी पड़ी थी और एक शिफ्ट का एक पेपर निरस्त भी करना पड़ा था माना जा रहा है कि इसी वजह से परिणाम तैयार करने में देरी हो रही है हालांकि इस संबंध में सीबीएसई ने अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है बोर्ड ने पहली बार नॉर्मलआईजेशन का भी निर्णय लिया हैClick here ऐसे में प्रतियोगी छात्र स्कैनिंग को लेकर भी काफी चिंतित है में नंबर घटने बढ़ने पर बॉर्डर पर रहने वाले छात्र अपनी सफलता के प्रति संदेह में है

सीबीएसई की ओर से आया नोटिस अभी डाउनलोड करें

नॉर्मलाइजशन होगा या नहीं

बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि नॉर्मलईजेशन जरूर होगा बिना नॉर्मलआई जेशन के यह प्रक्रिया अधूरी है नॉर्मल आई जेशन होगा इसीलिए रिजल्ट आने में इतनी देर लग रही है अधिकारियों से बात करने पर पता चला है कि पहली बार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में और नॉर्मल आई जेशन करना बेहद जरूरी है इसे छात्रों के नंबर में औसतन नंबर मिलने की बात कही गई है जिसे ना ही किसी शिफ्ट का पेपर हार्ड होने की मुश्किलें सामने आएगी और ना ही किसी शिफ्ट का एग्जाम आसान होने की

समय-समय पर सीटेट की अपडेट पाने के लिए ग्रुप को जरूर जइन करें

Telegram LinkClick here
Ctet Result Click here
Official Notifications Download
Official website Click Here

सीटीईटी 2021 महत्वपूर्ण तिथियां:-

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 20/09/2021आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 19/10/2021ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 20/10/2021प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 07/12/2021

परीक्षा की तिथि 16/12/2021 से 13/01/2022

सीटीईटी प्रश्न पत्र 23/01/2022

रिजल्ट तिथि – 25/02/2022

परीक्षा योजना :-परीक्षा का तरीका- ऑफलाइनपेपर- दो (प्राथमिक स्तर- पेपर I), (उच्च प्राथमिक स्तर- पेपर- II)प्रश्नों के प्रकार- वस्तुनिष्ठ प्रकार कुल प्रश्न- 150परीक्षा की अवधि- 2 घंटे 30 मिनट नकारात्मक अंकन- नहीं

सीटीईटी उत्तर कुंजी 2022 :-CTET उत्तर कुंजी 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET परीक्षा 16/12/2021 से 13/01/2022 तक आयोजित की गई थी। जैसे-जैसे परीक्षाएं चल रही हैं, आधिकारिक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी उत्तर कुंजी जल्द ही सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट – www.ctet.nic.in पर जारी की जाएगी। CTET Question Paper Download 2022, CTET Result 2022 Today Newsसीटीईटी रिजल्ट 2021 22 :- CTET Result 2022 Today NewsCTET Result 2022 Today News :- सीटीईटी परीक्षा दिसम्बर 2021 रिजल्ट का इतंजार कर रहे 20 लाख से अधिक उम्मीदवार जो सीटीईटी दिसम्बर 2021 के रिजल्ट को लेकर परेसान है। उन सभी उम्मीदवार का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता हैं, परीक्षा 16 दिसंबर, 2021 से 21 जनवरी, 2022 तक पूरे भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें पेपर 1 के लिए 16,11,423 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि 14,47,551 उम्मीदवारों ने पेपर 2 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।

Leave a Comment