CBSE has been released new paper pattern for 10th,12th students. There is first time, when cbse board changed paper pattern. Now cbse board conduct exam two time in one year. It has been devided into two terms.First term exam held in nov-dec and takes nearly 50% syllabus of overall .This fist term exam base only on objective type questions.Second term exam held in march-april and also takes 50% syllabus and based objective type questions .
सीबीएसई ने परीक्षा का पैटर्न बदला
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं व 12वीं का परीक्षा पैटर्न बदला है अब बोर्ड परीक्षा दोनों में होगी परीक्षा का कार्य योजना विद्यालयों को मिल गई है विद्यालय बदलाव के अनुसार व्यवस्था बनाने में जुट गए |शामली जिले में सीबीएसई बोर्ड के करीब 1 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत है छात्रों का कहना है कि विद्यालयों में नए पैटर्न के अनुसार हर विषय के सैंपल पेपर्स भेजे जाने चाहिए जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मदद मिले
एकेडमिक term को 2 सेशन में बांटा
प्रत्येक धर्म में पाठ्यक्रम का लगभग 50% कोर्स रहेगा कार्य योजना में छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन प्रैक्टिकल फॉर प्रोजेक्ट वर्क को प्रभावी बनाने पर जोर है बताया गया है कि हर छात्र का उक्त तीनों के आधार पर प्रोफाइल तैयार होगा जो अंक आवंटन का आधार बनेगा
पहले टर्म परीक्षा नवंबर दिसंबर में
विद्यालयों से मिली जानकारी के अनुसार पहले टर्म की परीक्षा नवंबर दिसंबर में प्रस्तावित है पहले टर्म में पेपर में मल्टीचॉइस सवाल होंगे। पेपर बोर्ड से आएंगे । बताया गया है कि अब तक परीक्षा का लगातार एक ही पैटर्न रहा है कोरोना से पैदा हुई विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अगली कार्य योजना तैयार की गई है। पहले टर्म की परीक्षा बदलाव के साथ होगी।
जानिए आसान शब्दों में की दसवीं बारहवीं की परीक्षा अबकी बार कैसे होगी
मेरे प्यारे मित्रोंः
अबकी बार दसवीं बारहवीं की परीक्षा छमाई ओर सालाना दो भागों में होगी।छमाही की परीक्षा नवंबर दिसंबर में कराई जाएगी, जिसमें कि आपके पूरे सिलेबस का आधा भाग यानी कि 50% भाग से आप लोगों का पेपर आएगा।जिसमें आपके क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे ।जिसमें आपको एक सवाल के साथ चार विकल्प मिलेंगे जो विकल्प आपको सही लगता है वही विकल्प चुनकर आपको उत्तर देना होगा आपका उत्तर ओएमआर शीट में भरा जाएगा जो उत्तर सही सही होगा वही गोला भरकर आपको अपने उत्तर की पुष्टि करनी होगी इस प्रकार से फर्स्ट टर्म का एग्जाम आपका होगा। सालाना जो आपके एग्जाम होंगे वह मार्च या अप्रैल के मध्य होंगे जिसमें अगला 50% सिलेबस कवर होगा इसमें आपके प्रश्न सब्जेक्टिव टाइप पूछे जाएंगे जैसे कि अभी तक पूछे आ रहे थे आप लोगों को प्रश्न दिए जाएंगे जिसके उत्तर आप अपनी कॉपी में लिख कर अपने उत्तर की पुष्टि करेंगे इस प्रकार से पूरा पेपर का पैटर्न रहेगा।।
यह पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।