CBSE Class 12 Compartment Result 2023 released

CBSE Class 12 , सीबीएसई क्लास 12th कंपार्टमेंट रिजल्ट सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन विभाग की तरफ से कक्षा बारहवीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी किया गया है जिन छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 12 वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लिया है वह अपना परिणाम अधिकारिक वेबसाइट cbscresults.nic.in पर यह रिजल्ट्स डॉट cbse.nic पर जाकर चेक कर सकते हैं यदि छात्र छात्राएं अपना रिजल्ट अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं यह पोस्ट करें और दिए गए नीचे रिजल्ट डाउनलोड करें कि सामने क्लिक करके अपना नंबर दर्ज करके अपना परिणाम अपने मोबाइल में चेक कर सकते हैं अभ्यार्थी यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट चुटकियों में डाउनलोड करें

CBSE Class 12 Compartment Result 2023

Board Central Board of Secondary Education 
Class 10th and 12th 
Exam Result Released 
Compartment exam 17 to 22 July 2023
Exam mode Offline 
CBSE Class 10th 12th Supplementary Result 202302nd August, 2023
Result mode Online 
CBSE Class Xth XIIth Compartment Result 2023 status Releasing soon 
Details required Roll number or name 
Minimum passing marks 33%
Post type Result
Website cbseresults.nic.in

सीबीएसई 12 वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी अपडेट सीबीएसई बोर्ड के अधिकारी की वेबसाइट की तरफ से आ रही है कि जिन छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था उन सभी छात्र-छात्राओं के परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है बताया जा रहा है कि छात्र वार्षिक परीक्षा में पास नहीं हो पाए थे

ऐसे छात्रों को दोबारा मौका देते हैं जिससे सीबीएसई ने 22 जुलाई तक आयोजित की गई कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है और 10वीं 12वीं 10वीं कंपार्टमेंट का इंतजार है इसका रिजल्ट जल्दी जारी करने की कोशिश की जा रही है इसमें आपको बता दें कि सीबीएसई कंपार्टमेंट छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 से 20 जुलाई तक आयोजित कराई थी

CBSE 10th Exam 2023 Grading System

Grades9-point grading system
A1Top 1/8th of the passed candidates
A2Next 1/8th of the passed candidates
B1Next 1/8th of the passed candidates
B2Next 1/8th of the passed candidates
C1Next 1/8th of the passed candidates
C2Next 1/8th of the passed candidates
D1Next 1/8th of the passed candidates
D2Next 1/8th of the passed candidates
EFailed candidates

CBSE 10th Compartment Result 2023 सीबीएसई 10वीं कम्पार्टमेंट का रिजल्ट

इस वर्ष, कक्षा 10 के लिए सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 23 अगस्त 2022 को शुरू हुई और कक्षा 10 की परीक्षा 29 अगस्त 2022 को समाप्त हुई। और अब हजारों छात्र सीबीएसई कक्षा 10 कंपार्टमेंट परिणाम 2023 डायरेक्ट लिंक की तलाश कर रहे हैं जो जल्द ही उपलब्ध होगा। घोषित होने पर, छात्र ऑनलाइन परिणाम देखने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, results.CBSE.nic.in, results.gov.in और cbse.gov.in पर जा सकते हैं।

  • सीबीएसई 10वीं कम्पार्टमेंट परिणाम 2023 डाउनलोड करने के चरण
  • सीबीएसई 10वीं कक्षा के कंपार्टमेंट परिणाम 2023 की जांच करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उतरने पर सीबीएसई दसवीं बोर्ड कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
  • अब रिजल्ट पेज पर रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर डालें।
  • फिर cbseresults.nic.in 2023 कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • अब आप सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट 2023 स्कोरकार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

ऐसे चेक करें सीबीएसई 12वीं कम्पार्टमेंट का रिजल्ट:

  • ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिख रहे लिंक “Senior School (Class XII) Certificate Examination (Supplementary) Results 2023” पर क्लिक करें।
  • अब Class 12 Compartment result का लिंक ओपन करें।
  • अपनी लॉगइन डिटेल्स जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर व एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।
  • सब्मिट बटन दबाते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।
  • रिजल्ट चेक करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट आउट कराकर रख लें।
Official WebsiteClick Here
Cbse esult Click Here

Leave a Comment